Majithia’s Court Hearing
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Majithia’s Court Hearing : ड्रग केस में पटियाला जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के जेल में जान के खतरे के दावे पर सरकार आज मोहाली कोर्ट में दवाब देगी। कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। मजीठिया ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें जेल के स्पेशल बैरक से सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया है, जहां जान का खतरा है।
कोर्ट से मांगी स्पेशल बैरक
उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें फिर से स्पेशल बैरक में शिफ्ट किया जाए। मजीठिया के एडवोकेट अर्शदीप कलेर ने कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और गैंगस्टरों से खतरा है। दोनों संगठन मजीठिया को जान से मारने की साजिशें रच रहे हैं। मोहाली कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा था कि 6 अप्रैल तक जेल में बंद अकाली नेता की सुरक्षा पर जवाब दाखिल करें।
पहले भेजा था संगरूर जेल
अपने वकील के माध्यम से दायर अपने आवेदन में मजीठिया ने कहा है कि उन्हें जेल में अदालत की न्यायिक हिरासत में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। 24 फरवरी 2022 को जब मजीठिया ने मोहाली की एक अदालत में सरेंडर किया तो उन्हें संगरूर जेल भेज दिया गया था। हालांकि अधिकारियों ने इसे पर्याप्त सुरक्षित नहीं माना और मजीठिया को पटियाला सेंट्रल जेल ले गए थे। मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में 20 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एक आपराधिक मामले में 23 फरवरी तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी। इसके बाद 24 फरवरी को उन्होंने मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था।
बादल परिवार के करीबी हैं मजीठिया
पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई मजीठिया पर पंजाब में वर्ष 2018 में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप से संबंधित छानबीन की एक रिपोर्ट के आधार पर 20 दिसंबर को पंजाब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसे चुनाव प्रचार के दौरान शिअद ने राजनीति से प्रेरित बताया था।
Majithia’s Court Hearing
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP