एसएसपी जगदले को सौंपे मास्क व अन्य सामान
व्यापारी नेता कमलजीत सिंह पंछी ने भी एसएसपी निलांबरी जगदले को गल्व्स, मास्क के अलावा अन्य सामान सौंपे ताकि शहर में पुलिसकर्मियों, डाक्टरों और गरीब लोगों के बीच इसे बांटा जा सके। पंछी ने आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम के अलावा एसएसपी जगदले की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आईटीवी फाउंडेशन की ओर से लोगों को समाज सेवा को प्रोत्साहन मिल रहा है। वहीं एसएसपी भी गरीब लोगों के लिए दिनरात काम कर रहीं हैं ।
अंबाला
श्री दिगम्बर जैन सभा भी कर रही सेवा
कोरोना वायरस को लेकर लगातार जारी कर्फ्यू के दौर में आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न भूख से मरने देंगे की मुहिम से शहर के लोग जुड़े। वैश्विक आपदा के इस अवसर पर जब लोग घर पर लॉकडाउन है वहां जररूतमंदो लोगोंं का पेट भरने के लिये श्री दिगम्बर जैन सभा (रजि) व जैन परिवार मिलन अम्बाला छावनी फिर से लोगों कि सेवा करने के लिये सेवा का कार्य कर रही है। इस क्रम में सोमवार को 18वे दिन कोरोना वायरस आपदा में जैन परिवार मिलन के सदस्यो के द्वारा लक्की फार्म मे लगभग 450 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। श्री दिगम्बर जैन सभा के महामंत्री विजय जैन ने बताया कि जैन समाज के लोग आपदा के समय हर वर्ग के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जैन धर्म का मूल मंत्र ही यही है कि जियो और जीने दो। इसी कड़ी में जैन समाज के लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। प्रदेश मे इस आपदा मे कोई भी व्यक्ति को भूख से नहीं होने देंगे प्रभावित, बस संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन का करें पालन एव जरूतमंत नागरिक भूखा ना रहे। देश के लोगों का सपना सच होगा कैरोना से डरना नही उसे हराना है।