Maintain ITV Foundation Food Bank’s Campaign – Social Distancing, Next Instruction People Stay in Homes: आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम-सोशल डिस्टेशिंग बनाए रखें, अगले निर्देश घरों में रहें लोग

0
264
चंडीगढ़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में कर्फ्यू लागू है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।  ऐसे में आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम ‘न कोरोना और न भूख से मरने देंगे’ मुसीबत में फंसे लोगों के लिए लगातार राहत देने वाली साबित हो रही है। इस मुहिम को शहर के लोगों का लगातार समर्थन मिलना जारी है। समाज सेवियों और शहर के अन्य लोगों से मिल रहे समर्थन के कारण जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर जरूरत की चीजें भी मिल रही है। सोमवार को आईटवीवी फाउंडेशन के साथ जोशी फाउंडेशन ने भी  जुड़कर जरूरतमंद लोगों को खाना और जरूरत की अन्य चीजें वितरित कीं। फाउंडेशन की ओर से विनित जोशी ने आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के कारण न सिर्फ लोगों में जागरूकता आई बल्कि काफी संख्या में जरूरतमंद लोेगों को इसका काफी लाभ भी  मिला और अब भी लाभ मिलना जारी है। जोशी ने कहा कि कर्फ्यू लगे रहने तक फंसे हुए लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने शहर की जनता को अगाह करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेशिंग को बनाए रखें। विनित जोशी ने अपील की जब तक सरकारी दिशा निर्देश न आएं, तब तक सभी अपने घरों में ही बनें रहें। यह कोरोना से बचने का मात्र एक इलाज है।

एसएसपी जगदले को सौंपे मास्क व अन्य सामान

व्यापारी नेता कमलजीत सिंह पंछी ने  भी  एसएसपी निलांबरी जगदले को गल्व्स, मास्क के अलावा अन्य सामान सौंपे ताकि शहर में पुलिसकर्मियों, डाक्टरों और गरीब लोगों के बीच इसे बांटा जा सके। पंछी ने आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम के अलावा एसएसपी जगदले की  भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आईटीवी फाउंडेशन की ओर से लोगों को समाज सेवा को प्रोत्साहन मिल रहा है। वहीं एसएसपी  भी  गरीब लोगों के लिए दिनरात काम कर रहीं हैं ।
अंबाला
श्री दिगम्बर जैन सभा भी कर रही सेवा
कोरोना वायरस को लेकर लगातार जारी कर्फ्यू के दौर में आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न भूख से मरने देंगे की मुहिम से शहर के लोग जुड़े। वैश्विक आपदा के इस अवसर पर जब लोग घर पर लॉकडाउन है वहां जररूतमंदो लोगोंं का पेट भरने के लिये श्री दिगम्बर जैन सभा (रजि) व जैन परिवार  मिलन अम्बाला छावनी फिर से लोगों कि सेवा करने के लिये सेवा का कार्य कर रही है। इस क्रम में सोमवार को 18वे दिन कोरोना वायरस आपदा में जैन परिवार मिलन के सदस्यो के द्वारा लक्की फार्म मे लगभग 450 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। श्री दिगम्बर जैन सभा के महामंत्री विजय जैन ने  बताया कि जैन समाज के लोग आपदा के समय हर वर्ग के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जैन धर्म का मूल मंत्र ही यही है कि जियो और जीने दो। इसी कड़ी में जैन समाज के लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। प्रदेश मे इस आपदा मे कोई भी व्यक्ति को भूख से नहीं होने देंगे प्रभावित, बस संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन का करें पालन  एव जरूतमंत नागरिक भूखा ना रहे। देश के लोगों का सपना सच होगा कैरोना से डरना नही उसे हराना है।