कैथल (मनोज वर्मा) पुलिस ने नशे का धंधा करने वाले अपराधियों पर कड़ी लगाम कसते हुए रैकेट की जड़ तक पहुंचकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसके दौरान 21 किलोग्राम अफीम स्पलाई करने के मामले में वांछित अंतरराज्जीय अफीम तस्करी नेटवर्क का मुख्य आरोपी सीआईए-2 पुलिस द्वारा झारखंड में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पुलिस रिमांड के दौरान सीआईए-टू पुलिस द्वारा जहां रैकेट से जुडे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं पर मुख्य तस्कर के कब्जे से 22 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद कर ली गई, परंतु इस मध्य आरोपी शेष नकदी खर्च कर चुका था। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी द्वारा इससे पूर्व एक अन्य मामले में वर्ष 2020 के दौरान चीका में 31 किलो अफीम स्पलाई करनी भी कबूल की गई। बता दें कि उक्त 31 किलो अफीम पुलिस द्वारा पहले ही चीका निवासी एक तस्कर के कब्जे से बरामद की जा चुकी है। मुख्यारोपी सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
28 को लिया था रिमांड पर
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 पुलिस के सहायक उप निरिक्षक प्रदीप कुमार की टीम द्वारा 21 किलो अफीम बरामदगी मामले में वांछित मुख्य अफीम स्पलायर संदीप सिंह निवासी लोहागढ़ जिला छतरा झारखंड को हजारीबाग झारखंड में दबिश देकर गिरफतार करते हुए आरोपी का न्यायालय से 28 जून तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। एसपी ने बताया कि इससे पुर्व सीआईए-टू पुलिस द्वारा 14 जून को आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी महमुदपुर को उसके मकान पर दबिश देकर काबु किया गया था, जिसके कब्जे में मकान अंदर सिढियों के पास कच्ची जमीन खोदकर छिपाए गये प्लास्टिक कट्टा से करीब 30 लाख रुपए मूल्य की 21 किलोग्राम अफीम बरामद थी। थाना गुहला में मामला दर्ज करके सीआईए-2 पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार आरोपी गुरप्रीत से पूछताछ उपरांत उसको अफीम स्पलाई करने वाले मुख्य आरोपी संदीप उपरोक्त की पुख्ता पहचान कर ली गई थी।
कुछ आरोपित पहले ही हो चुके गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिए गये आरोपी संदीप से गहन पूछताछ दौरान रैकेट से जुड़े आरोपी बलतेज सिंह निवासी अकालगढ़ पंजाब को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके द्वारा गुरप्रीत को अफीम खरीदने के लिए एडवांस में नकदी दी हुई थी। आरोपी संदीप ने कबूला कि उसके द्वारा इससे पूर्व भी वर्ष 2020 दौरान चीका में 31 किलो अफीम स्पलाई की गई थी। जिसके बारे विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2020 को सीआईए-2 द्वारा संजय बस्ती चीका स्थित रमेश कुमार के मकान पर दबिश देकर आरोपी रमेश कुमार निवासी संजय बस्ती चीका को पुलिस द्वारा काबू किया गया था। जिसके कब्जे में मकान अंदर दीवान बैड में रखे 2 प्लास्टिक कट्टो से करीब 62 लाख रुपए मूल्य की कुल 31 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी। आरोपी संदीप सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।