Maid stole 11 lakh डॉक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी ने चुराए 11 लाख रुपये

0
309
Maid stole 11 lakh
आज समाज डिजिटल,सिरसा:
Maid stole 11 lakh: शहर के सिटी हेल्थकेयर हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ अभिषेक के घर काम करने वाली नौकरानी ने करीब 11 लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। सिटी थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

6 माह से कार्य कर रही थी आरोपी

पुलिस को दी शिकायत में एफ ब्लॉक निवासी डॉ अभिषेक ने बताया कि कि उसके घर पर करीब 6 माह से नौकरानी रामवती काम करती है। डॉक्टर का कहना है कि वह हर रोज करीब एक से दो लाख रुपये अस्पताल से लाकर अपने घर की अलमारी के लॉकर में रख देता हूं। लॉकर की चाबी अलमारी में ही होती है। डॉक्टर का कहना है कि जब वह रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए जाता था तो वह हिसाब से कम होते थे और वह सोचता था कि पैसे गिनने में कोई भूल हुई होगी।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

गत दिवस उसने साढ़े तीन लाख रुपये लाकर लॉकर में रखे थे। हॉस्पिटल से घर पहुंचकर रुपयों की गिनती कि तो देखा कि साढ़े तीन लाख रुपये गायब हैं। इसके बाद उसे शक हुआ कि ये रूपये घर की नौकरानी रामवती निवासी नटार हाल निवासी भंभूर ने चोरी किए है, उसके अलावा कोई घर नहीं आता और घर के दरवाजे हमेशा बंद होते है।
डॉक्टर अभिषेक का कहना है कि जनवरी 2022 से लेकर अब करीब 11 लाख 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी नौकरानी के खिलाफ अभियोग दर्ज करे उसे हिरासत में लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।