Mahua Moitra CBI Raid: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापे

0
159
Mahua Moitra CBI Raid
निलंबित तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ।

Aaj Samaj (आज समाज),  Mahua Moitra CBI Raid, नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लोकसभा में सवाल के बदले रिश्वत (कैश फॉर क्वेरी) मामले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर शनिवार को छापे मारे। जांच एजेंसी ने दो दिन पहले ही इस मामले में महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज की थी। शनिवार को सीबीआई की टीम पहले कोलकाता स्थित अलीपुर में महुआ के पिता दीपेंद्र लाल मित्रा के आवास पर छापेमारी करने पहुंची की और उसके बाद महुआ के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर स्थित उनके आवास पर दबिश दी।

  • कैश फॉर क्वेरी मामले में दी दबिश

चुनाव प्रचार  में व्यस्त हैं महुआ मोइत्रा

सूत्रों के मुताबिक, पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम कृष्णानगर के सिद्धेश्वरी पहुंची, जहां महुआ मोइत्रा रहती हैं। सूत्रों के मुताबिक महुआ मोइत्रा इस घर में ज्यादा नहीं रहती हैं। ज्यादातर समय वह करीमपुर स्थित घर पर ही रहती हैं। बता दें कि 2019 में चुनाव के दौरान महुआ मोइत्रा ने सिद्धेश्वरी स्थित इसी घर से काम किया था। उस घर पर सीबीआई ने छापा मारा। शनिवार सुबह जब सीबीआई की टीम महुआ के सिद्धेश्वरी स्थित आवास पर पहुंची उस समय महुआ करीमपुर स्थित घर से प्रचार करने के लिए निकल गई थीं।

सीबीआई जब घर की तलाशी ले रही थी, उस समय इलाके में काफी हलचल बढ़ गई थी। बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को फिर से कृष्णानगर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि सीबीआई की सक्रियता से क्या महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लोकसभा चुनाव से पहले फिर से बढ़ सकती हैं?

टीएमसी सांसद पर ये हैं आरोप

हीरानंदानी ने हलफनामे में खुद कहा था कि वे महुआ संसद की लॉगइन आईडी जानकर उसमें सवाल टाइप करते थे. हालांकि, उन्होंने रिश्वतखोरी के आरोप को स्वीकार नहीं किया. हालांकि उन्होंने अपनी लॉग-इन आईडी देने की बात स्वीकार की, लेकिन महुआ ने रिश्वतखोरी के आरोपों से इनकार किया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook