Mahindras SUV: थार रॉक्स नाम से आएगी महिंद्रा की SUV

0
193
थार रॉक्स नाम से आएगी महिंद्रा की SUV
थार रॉक्स नाम से आएगी महिंद्रा की SUV

नई दिल्ली, Mahindras SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर वर्जन रॉक्स नाम से आएगा। कंपनी ने शनिवार (20 जुलाई) को गाड़ी का एक टीजर जारी किया, जिसमें महिंद्रा थार 5-डोर के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इससे पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि इसे थार आर्मडा नाम से पेश किया जाएगा। महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा। अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार SUV के डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा 3-डोर थार की तरह ही ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आएगी, लेकिन इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। SUV में एक नया ग्रिल डिजाइन, राउंड शेप्ड एडवांस LED हेडलैंप, वर्टिकल टेललैंप न्यू डिजाइन बंपर, नए अलॉय व्हील, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और एक फ्लैट रूफ मिलेंगे।

फीचर्स

लेटेस्ट कार के केबिन में सिंगल पैन सनरूफ, बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नीक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक नया स्टीयरिंग व्हील और सीलिंग-माउंटेड स्पीकर के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।

एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शन

परफॉर्मेंस की बात करें तो 5-डोर थार को दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें 3-डोर थार की तरह एक 2.2-लीटर की mHawk डीजल यूनिट और एक 2.0-लीटर की mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है। पावर और टॉर्क आउटपुट 3-डोर थार से अलग हो सकते हैं, क्योंकि अपकमिंग 5-डोर थार साइज में काफी बड़ी होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे। इसके अलावा SUV में 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन दोनों का ऑप्शन मिलेगा।