Mahindra XUV700 Black Edition जल्द होगी लॉन्च, देखें लुक्स

0
86
Mahindra XUV700 Black Edition जल्द होगी लॉन्च, देखें लुक्स
Mahindra XUV700 Black Edition जल्द होगी लॉन्च, देखें लुक्स

(Mahindra XUV700 Black Edition) Mahindra कंपनी एक से एक बेहतर लुक्स वाली कार लगातार मार्किट में उतर रही है ,जिसके चलते कंपनी की सेल लगातार बढ़ती ही जा रही है कहा 2 साल पहले कंपनी 5 या फिर 6 नंबर पर रहती थी और अब कंपनी 2 नंबर पर कार सेल के मामले में आ गई है।

इसी के चलते अब फिर कंपनी ने अपनी XUV700 के ब्लैक एडिशन के लॉन्च की पुष्टि नया टीज़र जारी करके की है जिसमे नया एडिशन 17 मार्च को लॉन्च की बात कही जा रही है। हालांकि कार के नाम के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि कंपनी ने इस कार में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए है। आइये जानें इसके खास फीचर्स

197 बीएचपी गजब परफॉर्मन्स

कंपनी ने अपनी सभी करों में पावरफुल इंजिन ही दिए है ताकि ड्राइविंग एक्सपीरियंस अच्छा रहे ऐसे ही कंपनी ने XUV700 में भी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन 197 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 380 एनएम का पीक टॉर्क देता है,जबकि डीजल इंजन 182 बीएचपी की पावर और 420 एनएम (मैनुअल ट्रांसमिशन) या 450 एनएम (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) का टॉर्क देता है।

इंटीरियर में भी ब्लैक थीम रखी गई है। लेदरेट सीट्स, ब्लैक हेडलाइनर और स्टिचिंग के साथ-साथ स्मोक्ड क्रोम सराउंड भी दिया जाएगा। ये सभी बदलाव हाल ही में लॉन्च हुए स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में भी देखने को मिले थे, और अब इन्हें XUV700 में भी शामिल कर लिया गया है।

XUV700 ब्लैक एडिशन की कीमत

कीमत की बात करें तो अभी तक XUV700 ब्लैक एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज़्यादा ही होगी लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसकी स्टाइलिश लुक एक बार तो सभी का ध्यान आकर्षित करेगी। लेकिन जैसे ही कीमत सामने आएगी तो पता चलेगा कार कैसे वैल्यू फॉर मनी है या नहीं। फ़िलहाल आप अगर इस कर को खरीदना चाहते है तो आप 17 मार्च तक का वेट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स