इस तारीख को लॉन्‍च होगी Mahindra Thar Roxx, इतनी होगी कीमत

0
181
इस तारीख को लॉन्‍च होगी Mahindra Thar Roxx, इतनी होगी कीमत
इस तारीख को लॉन्‍च होगी Mahindra Thar Roxx, इतनी होगी कीमत

क्या आपको अब पता है कि महिंद्रा की तरफ से एक और दमदार गाड़ी की लॉन्चिंग होने जा रही है, जिसका लुक आपको दीवाना बना देगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी गाड़ी है.

दरअसल, भारतीय मार्केट में Mahindra Thar Roxx अब जल्द ही कदम रखने जा रही है, जिसकी खरीदारी को लोग अभी से इंतजार कर रहे हैं.

बस ग्राहकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है, क्योंकि लॉन्चिंग तारीख आधिकारिक रूप से भी तय कर दी गई है. इसके फीचर्स और डिजाइन व माइलेज एकदम जबरदस्त रहने वाले हैं, जिनकी वजह से ग्राहकों का खूब सपोर्ट मिल सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप पहले गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें जान लें.

Mahindra Thar Roxx गाड़ी होगी लॉन्च

गाड़ी मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है, जिसे तमाम शर्तों के साथ लॉन्च की तारीख भी निर्धारित कर दी है. Mahindra Thar Roxx गाड़ी को 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाना है, जिसका ऐलान कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से भी कर दिया गया है. कंपनी ने थार गाड़ी को भी इसी तारीख को लॉन्च कर ग्राहकों का दिल जीता था.

ऐसे होंगे फीचर्स 

Mahindra Thar Roxx गाड़ी हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. गाड़ी नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स, रियर फेंडर के ठीक ऊपर की 4×4 बैजिंग जैसे फीचर्स भी साशिम किए गए हैं. इसके अलावा ब्लैक कलर में व्हील आर्च क्लैडिंग और C-शेप्ड LED टेल लैंप भी आप इसमें देख सकते हैं, जो आकर्षित कर रहे हैं.

गाड़ी में में रगेड एस्थेटिक को बरकरार भी रखा गया है. इसमें 5-डोर महिंद्रा थार एक डुअल पैन सनरूफ और एक नए इंटीरियर थीम के साथ पेश किया जाएगा. वहीं, 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई और प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

दिल जीत लेगा इसका लुक

इस गाड़ी को ग्राहकों का अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. गाड़ी के फीचर्स और बिंदास लुक हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. इसलिए जरूरी है कि आप प्लीज गाड़ी खरीदने का बिल्कुल भी ऑफर हाथ से निकाले. गाड़ी के टीजर को देखकर आप दीवाने हो जाएंगे.

गाड़ी को 3-डोर थार की तुलना में कई बड़े डिजाइन अपडेट भी जारी कर दिए गए हैं. गाड़ी में फ्रंट फेसिया में गोलाकार LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एक अपडेटेड ग्रिल सेक्शन भी दिया गया है.