(Mahindra Thar Rocks) महिंद्रा कंपनी लगातार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा रही है, महिंद्रा ने अपने प्रोडक्ट्स के साथ पूरी मार्किट को हिला रखा है। पिछले करीब 6 महीने से कार सेल के मामले में महिंद्रा ने लगतार बेहतरीन ग्रोथ की है जिसके चलते अब भी महिंद्रा कार सेल के मामले में 2nd नंबर पर पहुंच गई है। यहाँ महिंद्रा की किंग कहलाने वाली स्कार्पियो जैसी भोकाल गाड़ियों के कारण हुआ है। इसी के चलत अब फिर से कंपनी की थार रॉक्स ने ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर, अवार्ड prestigious 2025 Car and Bike Awards प्रत्योगिता में जीता है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रत्योगिता में फोर्स गुरखा जैसी कार भी शामिल थी। कंपनी ने रॉक्स कार को 2024 के मध्य में लॉन्च किया था। इस कार की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹12.99 लाख रुपये तक जाती है और 180,000 से ज्यादा बुकिंग इस कार के लॉन्च होते ही हो गई थी। आइये जानें थार रक्स के फीचर्स …
Mahindra Thar Rocks फीचर्स
Mahindra Thar Rocks के फीचर्स की बात करें तो इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है। सबसे पहला तो कार का इंजन है जो इस कार को खास बनता है कार में बेहतर परफॉरमेंस देने वाला इंजन ही इसे चलने में जबरदस्त एक्सपीरियंस दिलवाता है, थार रॉक्स को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है। हालांकि, 4×4 ड्राइवट्रेन केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है।
सेफ्टी Thar Rocks
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स कैमरा और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसमें एयरबैग और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एबीएस, ईबीडी जैसे कई सुरक्षा फीचर्स हैंये सभी फीचर्स थार रॉक्स को न केवल महिंद्रा थार 3-डोर बल्कि फोर्स गुरखा से भी जबरदस्त बनाते है। महिंद्रा थार रॉक्स को भारत एनसीएपी द्वारा 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स