Mahindra Scorpio: भारतीय एसयूवी बाजार में महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) को अपने एग्रेसिव डिज़ाइन और जबरदस्त रोड प्रेजेंस के लिए पसंद किया जाता है। इस एसयूवी का निर्माण काफी मजबूत प्लेटफॉर्म पर हुआ है और इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फ़ीचर्स को इनस्टॉल किया है। अगर आप इस एसयूवी को लेने की योजना बना रहे हैं। तो पहले इसके इंजन और कीमत के बारे में जान लीजिए।

जबरदस्त इंजन

महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। जिसमें 2198cc का जबरदस्त इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 3500आरपीएम पर 172.45bhp का अधिकतम पावर और 1750-2750आरपीएम पर 400Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें आपको 6 और 7 दोनों सीट कॉन्फिगरेशन मिल जाता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 460 लीटर बूट स्पेस और 57 लीटर का फ्यूल टैंक भी अपनी इस एसयूवी में देती है।

Mahindra Scorpio की कम कीमत

कंपनी ने महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) को 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा। हालांकि इससे कम कीमत पर भी इस एसयूवी को लिया जा सकता है। आपको बता दें कि पुरानी गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट स्कोर्पियो के सेकेंड हैंड मॉडल पर काफी आकर्षक डील ऑफर कर रही है। जिसके तहत यह एसयूवी आपको बहुत ही मामूली कीमत पर मिल सकती है।

Mahindra Scorpio पर डील

2014 मॉडल महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) Olx वेबसाइट पर मौजूद है। इस व्हाइट कलर की एसयूवी को 80,000 किलोमीटर तक इसके ओनर ने चलाया है और काफी अच्छी कंडीशन में रखा है। अगर आपको कम कीमत पर ये एसयूवी चाहिए तो जान लीजिए कि आप इस एसयूवी को यहाँ से 4,75,000 रुपये खर्च करके ले सकते हैं। अगर आपका बजट कम है। तो इस डील का आप फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि कम बजट में यह एक बेहतरीन डील है।

ये भी पढ़ें: Hness CB350 : स्टाइलिश और दमदार मोटरसाइकिलआपके लिए