Mahindergarh News : एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर में पायल को दूसरा स्थान

0
207
Mahindergarh News : एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर में पायल को दूसरा स्थान
Mahindergarh News : एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर में पायल को दूसरा स्थान

Mahindergarh News : नीरज कौशिक। महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी (Indira Gandhi University Meerpur Rewari) द्वारा एमए अंग्रेजी (MA English) विषय के चौथे सेमेस्टर (Fourth Semester) का परीक्षा परिणाम (Result) घोषित किया गया।

इस परीक्षा परिणाम में यदुवंशी कॉलेज (Yaduvanshi College) का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यदुवंशी डिग्री कॉलेज (Yaduvanshi Degree College) की छात्रा पायल पुत्री सोमबीर ने 7.78 CGPA लेकर पूरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया।

पायल ने विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान लेकर न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता और यदुवंशी कॉलेज का भी नाम रोशन किया।

संस्था के चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कॉलेज के यूजी कोर्सेज के बेहतरीन परिणाम की तरह पीजी कोर्सेज के परिणाम भी बहुत ही उत्कृष्ट आ रहे हैं, जो विद्यार्थियों और स्टाफ के मेहनत का फल है।

वॉइस चेयरमैन व चेयरपर्सन ने भी सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर ने बताया कि अच्छे परिणाम प्रयास से ही संभव है, जो विद्यार्थियों के दृष्टिकोण पर आधारित है।

यदुवंशी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने भी अच्छे परीक्षा परिणाम आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Mahindergarh News

यह भी पढ़ें : Mahindergarh News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की मत्स्य विभाग के कार्यालय में छापेमारी