Mahindergarh News : नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन

0
223
Mahindergarh News : नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन
नागरिक अस्पताल में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करते नर्सिंग स्टाफ सदस्य।

Mahindergarh News : नीरज कौशिक। महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ (Mahindergarh) के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में जिला प्रधान नर्सिंग (Nursing) स्टाफ सुशीला कौशिक के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे स्टाफ सदस्यों ने हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार व स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों को मानने में अभी भी सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाता है तो 24 जुलाई को दोबारा काले बिल्ले लगाकर विरोध करेंगे तथा 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।

उसके बाद राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग करके आगामी निर्णय लिया जाएगा। जिला प्रधान नर्सिंग स्टाफ सुशीला कौशिक ने बताया कि उनकी मांग है कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार लंबे समय से की जा रही अपनी प्रमुख मांगों में केंद्र के समान नर्सिंग भत्ता 7200 रुपए देने, नर्सिंग अधिकारी के पद को केंद्र सरकार की तर्ज पर Group C से Group B में शामिल करने तथा DGHH हरियाणा, पंचकूला (DGHH Haryana, Panchkula) के कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग (deputy director nursing) व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग (assistant director nursing) के पदों पर नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति करने को लेकर है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख आडिटर बिमला बाई, जिला प्रेस सचिव नीतू ककड़, सिनियर नर्सिंग अधिकारी उर्मिला रानी, सुनीता यादव, सुनीता देवी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सरिता देवी, रजनी देवी, ज्योति बोहरा, ओमप्रभा, मुकेश देवी, मधु यादव, लक्ष्मी राम, मनोज देवी, पूनम सैनी, चिराग रोहिल्ला, कुलदीप गुज्जर आदि सभी नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट किया और मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : बुढ़ाखेड़ा के पास बाइकों की टक्कर में दो मरे