Delhi Breaking News : दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू

0
154
Delhi Breaking News : दिल्ली में महिला सम्मान योजना होगी लागू
Delhi Breaking News : दिल्ली में महिला सम्मान योजना होगी लागू

कैबिनेट की अहम बैठक में लिया गया निर्णय, हर महिला को मिलेंगे एक हजार रुपए हर माह

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव की आहट में गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए सरकार ने नई योजना को लागू करने का निर्णय किया है। दरअसल आज सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की आधी आबादी यानि की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा मुहैया करवाते हुए दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की मंजूरी दे दी है। अब हर महिला को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। ज्ञात रहे कि सरकार की इस योजना पर पहले वित्त विभाग ने आपत्ति जताई थी। अरविंद केजरीवाल ने इसे आप की सातवीं रेवड़ी बताया था।

आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम ने घोषणा

इस योजना की घोषणा करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू कर दी गई है। महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डाले जाएंगे। 2025 में सरकार बनने पर इसे 2100 रुपये कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा। ये सम्मान महिलाओं का अधिकार है। केजरीवाल जो ठान लेता है वो करके रहता है। जो बोला वो करके दिखाया माताओं-बहनों को उनका हक मिलेगा।

मैंने अपना वादा निभा दिया

केजरीवाल ने कहा कि मैंने वादा किया था कि हर महिला को 1,000 रुपये दूंगा। आज सुबह आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी किया गया था। सरकार का मानना है कि इससे किताबों की जरूरत तो पूरी होगी ही, अगर वे पढ़ाई के लिए कोचिंग करना चाहती हैं तो इससे उन्हें राहत मिलेगी। इतना ही नहीं व्यक्तिगत खर्च के लिए भी उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी पढ़ें : Delhi News : सेवन स्टार होटल को टक्कर देता है सीएम आवास : भाजपा

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान