महिला सम्मान बचत पत्र योजना : 7.5 प्रतिशत ब्याज के साथ मिलेंगे ये सारे फायदें

0
748
Mahila Samman Saving Certificate

आज समाज डिजिटल, Mahila Samman Saving Certificate : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2023 -24 (Union Budget 2023-24) पेश किया। इ

स दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए एक नई योजना के बारे में बताया है जिसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate) है। वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। इस घोषणा के बाद से सरकार की काफी सराहना की जा रही है। आइए जानते हैं महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में विस्तार से

अधिकतम 2 लाख तक की राशि करवा सकते हैं जमा

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये तय की गई है। स्‍कीम में बीच में कुछ पैसा निकालने की भी सुविधा है। नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र और अन्‍य पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स डिपॉजिट से तुलना करें तो महिला सम्‍मान बचत पत्र पर मिलने वाला ब्‍याज बेहद आकर्षक है।

2 साल तक टैक्स में छूट (New Saving Scheme)

इसमें 2 साल के लिए 2025 तक निवेश किया जा सकेगा। आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष में इस स्‍कीम का ऐलान किया गया है। इसमें 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट की सुविधा है। इस योजना के तहत निवेश करने पर महिलाएं टैक्स में छूट ले सकती हैं। ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। समूह में महिलाओं को जोड़ने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति की जाएगी और बेहतर डिजाइन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

Mahila Samman Saving Certificate पर ब्याज

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश की राशि भले ही कम हो लेकिन इसमें मिलने वाला ब्याज काफी आकर्षक है। अभी पोस्‍ट ऑफिस के एक साल के टर्म डिपॉ‍जिट पर 6.6 फीसदी ब्‍याज मिलता है। दो साल की एफडी पर यह 6.8 फीदी है। तीन साल के लिए 6.9 और पांच साल के लिए यह 7 फीसदी है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पीपीएफ और किसान विकास पत्र से भी इसका ब्‍याज ज्‍यादा है।

एनएससी पर 7 फीसदी, पीपीएफ स्‍कीम पर 7.1 फीसदी और किसान विकास पत्र पर 7.2 फीसदी ब्‍याज मिलता है। हालांकि, सुकन्‍या समृद्धि और सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम से इसका ब्‍याज कम है। एससीएसएस पर 8 फीसदी और सुकन्‍या पर 7.6 फीसदी ब्‍याज मिलता है।

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook