नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुुरुवार को खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की लिस्ट जारी की। यह लिस्ट जारी होते ही चर्चा की विषय बन गई क्योंकि इसमें एक बड़ा नाम नहीं था और वो नाम था दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह चर्चा का विषय हो गया कि बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्या एमएस धोनी संन्यास ले लेंगे या नहीं। हालांकि खुद एमएस धोनी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ट्वीटर पर थैंक्यू धोनी ट्रेंड करने लगा और कई लोग उनके क्रिकेट में योगदान को बताने लगे।