HEADLINES :

  • गांव रुड़की में माही चौदस का भंडारा व मेला कल
  • राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा करेंगे शिरकत

आज समाज डिजिटल, रोहतक :

Mahi Chaudas : हुड्डा गोत्र की प्रमुख व प्रसिद्ध धार्मिक मान्यता दादी भदा सती की याद में गांव रुड़की में 15 फरवरी माही चौदस के दिन भंडारा व मेला लगाया जाएगा। इस मेले में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे और मढाक धाम के संचालक बाबा भोलादास  विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी समिति के प्रधान राममेहर हुड्डा ने मंदिर परिसर में समिति के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को ही मंदिर परिसर में भंडारा होंगा। उसी दिन सायं को रूडक़ी व मुंगाण गांव के प्रत्येक घर में गुगल धूप की धूमनी दी जाएगी। इस दौरान पर रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

इस अवसर पर बैठक

इस अवसर पर बैठक में गांव के बुजुर्गों, युवाओं व ग्राम पंचायत की देखरेख में समितियां बनाई गई हैं। दादी भदा भंडारा समिति के प्रधान राममेहर हुड्डा, उपप्रधान रामकिशन पंच, कोषाध्यक्ष साहब सिंह, महासचिव अमित हुड्डा, सचिव रामफल, पंच राजेंद्र, पंच निरंजन, रामफल, सदस्य डॉ. जसमेर सिंह, दिलावर, बलवान सिंह, अमित, सुरेश आदि भी उपस्थित रहे।

Mahi Chaudas

Also Read : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पांच मेंबरी कमेटी का गठन : Formation Of Membership Committee