संजीव कौशिक, रोहतक:
Mahesh and Ishita won gold in body building : जयपुर में आयोजित नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2022 में रोहतक के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। किलोई निवासी महेश हुड्डा ने पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक और सेक्टर-2 निवासी ईशिता मलिक ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
ईशिता ने पंचकूला में जीता था रजत Mahesh and Ishita won gold in body building
कोच वीरेन्द्र माल्हन ने बताया कि महेश हुड्डा इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। जबकि ईशिता मलिक ने अभी हाल ही में पंचकूला में आयोजित आईबीबीएफ प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
रोहतक में विजेताओं का स्वागत Mahesh and Ishita won gold in body building
उन्होंने बताया कि रोहतक पहुंचने पर स्थानीय सेक्टर-4 की पुलिया स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम में दोनों खिलाड़ियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेश हुड्डा व ईशिता मलिक ने कहा कि उन्हें इस जीत पर गर्व है तथा वे आगे भी इसी तरह जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।
Mahesh and Ishita won gold in body building
READ ALSO : चौधरी छोटूराम का पूरा जीवन समाज को अर्पित: विद्यालंकार Chhotu Ram Life Dedicated To The Society
READ ALSO : रोहतक सांसद ने कई मामले सीएम और रेलमंत्री के सामने रखे : Rohtak MP Projects
Connect With Us:- Twitter Facebook