Mahenragarh News : महेंद्रगढ़-सतनाली रूट पर सुबह के समय रोडवेज बस सेवा सुचारू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
56
Mahenragarh News : महेंद्रगढ़-सतनाली रूट पर सुबह के समय रोडवेज बस सेवा सुचारू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रोडवेज बस सेवा सुचारू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपती छात्राएं।

(Mahenragarh News) सतनाली। महेंद्रगढ़ से सतनाली रूट पर बस सेवा सुचारू न होने के कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को सतनाली पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने बस सुविधा समय पर न मिलने के कारण परेशान छात्राओं ने बुधवार को बस अड्डा इंचार्ज कर्मबीर सोनी को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

यात्रियों को परेशानी

ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि वे राजकीय महाविद्यालय सतनाली की छात्राएं है तथा प्रतिदिन राजकीय महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए रोडवेज बस के माध्यम से सतनाली आती है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय महेंद्रगढ़ से सतनाली रूट पर समय पर बस सुविधा न मिलने के कारण उन्हें व अन्य यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उनके गांवों से भी अनेक लोग अपने कार्य के लिए सतनाली आते है।

ऐसे में समय पर बस सेवा न मिलने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं समय पर महाविद्यालय में न पहुंच पाने के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि महेंद्रगढ़ से सतनाली रूट पर सुबह 8 से 9 बजे के बीच बस सेवा सुचारु की जाए तथा समय पर बस सेवा का संचालन किया जाए ताकि वे समय पर महाविद्यालय पहुंच सके तथा उनकी पढ़ाई भी परीक्षा के दिनों में प्रभावित न हो।

अड्डा इंचार्ज कर्मबीर सोनी ने उनके ज्ञापन को जिला उपायुक्त तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अशोक, रवि, विनोद, विशाल, प्रियंका, खुशी, प्रीति, नम्रता, निशा, अदिति, निखिल सहित अनेक छात्राएं मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भगवान परशुराम चौक बना छुट्टा पशुओं का गढ़, हर समय रहता है पशुओं का जमावड़ा