(Mahendragarh News) नारनौल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज गांव सुराना में सरपंच विश्वास यादव की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन कर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर खंड सिहमा से खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र ने समिति के सदस्यों एवं उपस्थित लोगों को जल संरक्षण, जल जीवन मिशन एवं जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने एचटूएस किट के माध्यम से जीवाणु परीक्षण व ओटी किट के माध्यम से क्लोरीन जांच की विधि बताई। इसके साथ ही ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को समिति के गठन, उद्देश्यों एवं उत्तरदायित्वों, नल जल मित्र की नियुक्ति एवं उसकी ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी तथा स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य को समिति में शामिल करने के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के ना समझी के कारण जल संरक्षण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल एक गंभीर चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ-साथ सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र पाल रंगा ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है, मेन पाइपलाइन में लीकेज या पेयजल से संबंधित शिकायत निवारण के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सरपंच को संकल्प पत्र एवं ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।