(Mahendrgarh News) महेंद्रगढ़। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नांगल चौधरी में आज सीडीपीओ कांता कुमारी की अध्यक्षता में खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरपर्सन प्रिया सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रिया सैनी ने कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए वो संक्रामक बीमारियों की चपेट में आसानी से आ जाते हैं

उन्होंने कहा कि बच्चों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, अगर आपके घर या क्षेत्र में मक्खी-मच्छर अधिक हैं तो मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि बच्चा डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से बच सके। सीडीपीओ कान्ता कुमारी ने कहा कि महिलाएं देश की आधी शक्ति का निर्माण करती हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए माताओं को 6 माह तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए।

खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता में गांव मुसनौता की सोमवती प्रथम, दोस्तपुर की मोनिका द्वितीय तथा गांव कोजिन्दा की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4 हजार, द्वितीय को 3 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।