Mahendragrh News : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने अटेली में सुनी आमजन की शिकायतें

0
100
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने अटेली में सुनी आमजन की शिकायतें
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने अटेली में सुनी आमजन की शिकायतें

(Mahendragrh News) अटेली/महेंद्रगढ़। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज अटेली क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतें सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, क्षेत्रीय अस्पतालों में स्टाफ की कमी, और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मृतक किसान परिवार को दिया 5 लाख का चेक

उन्होंने तिगरा गांव के किसान बिरेंद्र सिंह की खेत में काम करते हुए कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई थी, जिसकी एवज में कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से उनकी पत्नी सुमन देवी को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 5 लाख का चेक दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हितेषी है।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, मार्केट कमेटी सचिव अटेली सुनीता फौगाट, नगर पालिका सचिव अनिल कुमार, बीडीपीओ नवदीप, जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, बिजली विभाग से एसडीओ दीपक व जेई नरेंद्र, थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, हेमंत शर्मा, अटेली मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, महामंत्री मुकेश कुमार गनियार, मंजीत भीलवाड़ा, विनोद कटकई, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा कर्मवीर खींची एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर के बाजारों में अब रात को होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन