नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी का सामान खरीदने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से ट्रांसफार्मर से कॉइल और अन्य सामान चोरी करने वाले चार आरोपितों कालूराम वासी साल्हावास, सोनू वासी हांडा हेड़ी थाना मुंडावर जिला अलवर राजस्थान, बबली वासी सुंदरेहटी और चीकू वासी साल्हावास को थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित जोगिंद्र वासी धनिया थाना साल्हावास झज्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है, आरोपित जिला जेल नसीबपुर में चोरी का सामान खरीदने के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएचबीवीएन महेंद्रगढ़ उप मंडल के अधिकारी ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि रात के समय में थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से कॉइल और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook