Aaj Samaj (आज समाज),Mahendragarh’s 55th Annual Sports Competition,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की 55वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 21-22 फरवरी को खेल परिसर में किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने बताया कि महाविद्यालय की 55वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय, नारनौल की प्राचार्य डॉ. पूर्ण प्रभा द्वारा किया जाएगा। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में विविध खेलों पर खिलाड़ी एवं धावक अपने शारीरिक शौर्य एवं कौशल दिखायेंगें। समापन अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, नारनौल के प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द राणा मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगें।
महाविद्यालय के खेल प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि इस वार्षिक प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे तथा अपनी रचनात्मकता और शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे जो उनके संघर्ष और टीमवर्क की क्षमताओं को बढ़ावा देगा। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच स्नेह और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसे सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षिक कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिए कि वे 21-22 फरवरी को महाविद्यालय खेल परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर खेलों में अवश्य भाग ले।
- Aaj Ka Mausam 18 February: हरियाणा-पंजाब व हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
- Kisan Andolan Day 6: केंद्र सरकार के साथ आज शाम 6 बजे होगी चौथे दौरे की बैठक, इंटरनेट कल तक बंद
Connect With Us: Twitter Facebook