प्रेमचंद सिसोठिया बने 5वीं बार माता भूराभवानी मंदिर कमेटी के प्रधान

0
279
Mahendragarha News/Premchand Sisothia became 5th time Head of Mata Bhurabhwani Temple Committee
Mahendragarha News/Premchand Sisothia became 5th time Head of Mata Bhurabhwani Temple Committee

आज समाज डिजिटल, Mahendragarha News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव सिसोठ में स्थित माता भूरा भवानी मंदिर के प्रांगण में आज 10 जुलाई रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया ने की और संचालन कमेटी सदस्य अनिल उर्फ बंटी मास्टर ने किया। प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया ने अपने पिछले कार्यकाल का लेखा जोखा मंदिर प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों के सामने पेश किया। इसके बाद प्रधान ने मंदिर कमेटी का कार्यकाल पूरा होने पर कमेटी को भंग करके नए सिरे से कमेटी का गठन करने के आह्वान किया।

भूतपूर्व प्रधान मनपाल ने नवनियुक्त कमेटी सदस्यों को शपथ दिलाई

मंदिर प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्व सहमति से पांचवी बार प्रेमचंद सिसोठिया को प्रधान, सुनील कुमार को सचिव, सतीश कुमार को कोषाध्यक्ष, विजय सिंह को उप प्रधान, गजराज को संगठन सचिव, मुकेश चौहान को प्रेस सचिव, बलजीत को सह कोषाध्यक्ष, राधेश्याम को सह सचिव, प्रचार सचिव दिनेश, सूरत सिंह और बदन सिंह को ऑडिटर बनाया गया । इसके बाद प्रधान और सचिव को कमेटी का विस्तार करके सभी पदों पर पदाधिकारी बनाने का अधिकार दिया गया। इसके बाद भूतपूर्व प्रधान मनपाल साहब ने नवनियुक्त कमेटी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।

 

Mahendragarha News/Premchand Sisothia became 5th time Head of Mata Bhurabhwani Temple Committee
Mahendragarha News/Premchand Sisothia became 5th time Head of Mata Bhurabhwani Temple Committee

 

मंदिर में विकास कार्य और मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य करेंगे

नवनियुक्त प्रधान प्रेमचंद ने सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की आपने मुझे सर्व सहमति से पांचवी बार प्रधान पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वे पूरी ईमानदारी से निभाते हुए सभी कमेटी सदस्यों के सहयोग से मंदिर में विकास कार्य और मंदिर का सौंदर्यीकरण करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पंचायत सिमिती के पूर्व चेयरमैन सूरत सिंह यादव, पूर्व प्रधान मनपाल साहब, बदन सिंह, रणधीर सिंह, राजू शर्मा, संदीप यादव, विनोद, मनोहर लाल, सतबीर साहब, नित्यानद मास्टर, सुभाष, नरेश थानेदार, सुबेसिंह, मनोज, उदेय सिंह, रामनिवास, राज पंच, प्रवीण, दिनेश, रोशनलाल, आजाद, सुंदर आदि अनेकों गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन