ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
269
Mahendragarha News/Accused arrested for cheating on the pretext of online job
Mahendragarha News/Accused arrested for cheating on the pretext of online job

आज समाज डिजिटल,  Mahendragarha News: 

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर निजी विमान कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के मामले में जिला महेंद्रगढ़ की साइबर पुलिस ने यूपी बिजनौर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चंदन सिंह वासी बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को यूपी के बिजनौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जालसाज अपने आप को एयर एशिया से बता रहे थे

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की शिकायत महेंद्रगढ़ में गांव लावण के एक निवासी कुंदन सिंह ने की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर चालीस हजार रुपए की ठगी की गई है। उसने बताया कि जालसाज अपने आप को एयर एशिया से बता रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, जालसाजों ने उसको ऑनलाइन इंटरव्यू का लिंक भेजा और इंटरव्यू के बाद लेटर भी दिया और अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पैसे ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत के आधार पर थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

 

जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करते थे

मामले में कार्रवाई करते हुए साईबर पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपित को यूपी बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करते थे। पुलिस को फर्जी पते पर सिम कार्ड और बैंक खाते की सूचना मिली। इसलिए उनका पता लगाना मुश्किल था। पुलिस द्वारा संदिग्धों के बारे में सभी संभावित तकनीकी जानकारी हासिल की गई।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन