महेंद्रगढ़: रोल प्ले के जरिये नौनिहालों ने दिखाया हुनर

0
433
dps school
dps school

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आनलाइन कक्षा में रोल प्ले के द्वारा अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। शिक्षिका मनका रानी ने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों के आंतरिक व्यक्तित्व को उभारने के लिए प्री-प्राइमरी की आनलाइन कक्षा में रोल प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खेल-खेल में ही अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति दी। उन्होंने बताया कि रोल प्ले के माध्यम से बच्चों में मौलिक, सामाजिक तथा भावनात्मक कौशल का विकास होता है। को-आर्डिनेटर साक्षी तिवारी के अनुसार रोल प्ले महज एक मनोरंजन नहीं बल्कि शिक्षा का अभिन्न अंग भी है। इस मनोरंजक गतिविधि को सफल बनाने में सोनू कुमारी, गरिमा भारद्वाज, नेहा सिंह तथा निशा शर्मा ने अपना योगदान दिया।