नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
भवन निर्माण कामगार संघ की बैठक बृहस्पतिवार को  जिला कार्यालय महेंद्रगढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु यादव जावा ने की। इस मौके पर समाजसेवी नवीन राव मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधान विष्णु यादव ने बताया कि जब से प्रदेश में यह गठबंधन की सरकार आई है। तब से भवन निर्माण का मजदूर दर-दर भटकने को तैयार है, उनकी कोई सुनने वला नहीं है। अधिकारी कर्मचारी व सरकार कोई भी भवन निर्माण मजदूरों की समास्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। सभी कागजात पूर्ण होने पर भी रोज आवेदन रद्द किए जा रहे है। कन्यादान और छात्रवृति जैसी योजनाओं को रोज-रोज मनमर्जी के चलते अस्वीकार किया जा रहा है।

सरकार अपनी तानाशाही का उग्र रूप मजदूरों व किसानों पर निकाल रही है। श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए अखबारों में झूठी बातें लिखवा रहे है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि सेंट्रल प्रोसेसिंग नियम के तहत 48 घंटे  में कन्यादान का पैसा मिलेगा पर 4 माह से पैसा देने की बजाए रोज कन्यादान के फार्म रद्द किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ 90 दिन के प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन को सरल बनाने की बजाए यह सरकार और जटिल बनाती जा रही है। मजदूरों ने सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया।सरकार की इस कार्यप्रणाली से मजदूरों में रोष व्याप्त है।

समाज सेवी नवीन राव ने भी मजदूरों का साथ देने का वादा करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में भवन निर्माण के मजदूरों का सरकारी कर्यालय खुलवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा है। हर वर्ग मिलकर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का कार्य किया जाएगा । प्रधान विष्णु जावा ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर 7 सितंबर को मजदूर संगठन शहर में विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रेनू यादव सुरजनवास, ब्लॉक अध्यक्ष कनीना जितेंद्र कुमार, मैनपाल, प्रदीप कुमार, सुनीता, आरती नांगल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, समाजसेवी अशोक नारनौलिया, सुनील कुमार, बबीता, लाल सिंह, अनिल प्रजापत ब्लॉक अध्यक्ष नारनौल आदि मौजूद रहे।