महेंद्रगढ़: दुकानों एवं घरों में घुसा पानी, प्रशासन नाकाम

0
486
The rain made the city miserable
The rain made the city miserable

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़

मानसून की पहली बरसात ने महेंद्रगढ़ शहर को जलमग्न कर दिया। बीते रविवार शाम से हो रही बरसात ने शहर के मुख्य बाजार बालाजी चौक, शॉपिंग कंपलेक्स, सिनेमा रोड एवं शहर के अन्य मुख्य कालोनी रेलवे रोड, दीवान कालोनी, पुलिस कालोनी, नहर कालोनी, दादरी रोड नारनौल रोड तथा अन्य बाजारों एवं घरों में बरसात के पानी से बुरा हाल हो गया है। शहर का सीवरेज सिस्टम ठप्प होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है । जिसकी वजह से शहर में बरसात का पानी दुकानों एवं घरों में घुस गया। इसकी वजह से शहर का आमजन परेशान है। प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम रही मानसून की पहली ही बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी। इसलिए प्रशासन को जल्द ही इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।