महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर-12 में लगाया गया Vaccination Camp

0
413

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:


Vaccination Camp: महेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर-12 मौहल्ला वाल्मीकि में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा Vaccination Camp का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता नगर पार्षद विष्णु वाल्मीकी, सुभाष बिड़लान व अशोक लोहमरोड ने की। कैंप में 350 लोगों को कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस शिविर में स्टाफ नर्स शर्मिला ने लोगों का वैक्सीनेशन किया वहीं उन्होंने लोगों को समय पर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया ताकि देश की इस मुहिम में अपने बचाव के साथ औरों का बचाव भी किया जा सके। पूर्व नगरपार्षद विष्णु वाल्मीकि ने कहा कि कुछ लोग डर और अफवाह के कारण कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं ।

हम सबको मिलकर इस महामारी को जड़ से खत्म करना है तो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। सुभाष बिडलान व अशोक लोहमरोड ने सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करना बहुत ही सराहनीय कदम है। इस मौके पर कंप्यूटर आॅपरेटर अशोक सैनी, आशा वर्कर सीनू, आंगनबाड़ी वर्कर आशा, विक्की कुमार, लक्खीराम चौहान, चवन, गौतम, मनोज कुमार, जगदीश, केशव, विरेंद्र, करण आदि का सहयोग रहा।