नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ से सेहलंग सड़क मार्ग पर इंडियन गैंस गोदाम के पास बनी गौड़ कॉलोनी में तीन अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार सुबह 10 बजे एक मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी नकदी, जेवरात व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। चोरों द्वारा समान ले जाते समय कॉलोनी वासियों ने एक चोर को मौके पर ही पकड़ा लिया, जबकि अन्य दो चोर मौके से फरार हो गए। पीड़ित सतीश कुमार जो गांव नौताना का रहने वाला है व इस कॉलोनी में मकान बनाकर अपने बच्चों के साथ रहता है तथा महेंद्रगढ़ बिजली निगम कार्यालय में कार्यरत है। सतीश ने बताया कि उसके बच्चे बुधवार सुबह अपने मामा के घर जा रहे थे जिन्हें छोड़ने के लिए वह बस स्टैंड पर गया। बस स्टैंड से कॉलोनी में वापिस आने पर उसने देखा की मकान का दरवाजा खुला पड़ा था एक गाड़ी बड़ी तेज गति से चल रही थी । इस दौरान गाड़ी ईंटों के एक चट्टे से जा टकराई । गाड़ी को छोड़कर तीन लोग भागने लगे। गाड़ी में रखा सामान तो बच गया लेकिन चोर 37 हजार रुपए की नकदी सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। कॉलोनी वासियों ने मौके से एक आरोपी को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। इस दौरान चोरों ने भागने के चक्कर में मकान मालिक सतीश को लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया है जहां पर वह उपचाराधीन है। कॉलोनी वासियों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि अन्य दो चोरों को शीघ्र पकड़कर चोरी हुआ सामान बरामद करवाया जाए।