नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की गौशाला के सामने स्थित विष्णु कालोनी में बिजली की समस्या को लेकर कालोनी वालियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष जताया। कालोनी वासी अंजु, रजनी, मनीषा, निशा, सोनू, कविता, अनीता, शिवानी, सोनिका, कुलदीप, शीशराम, सुंदरलाल, भूपेंद्र प्रताप, योगेंद्र, रमेश पटवारी, शमशेर सिंह, गोविंद, सोनू, मनोज सहित अनेक कालोनी वासियों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि जब से यह कालोनी बनी है उस समय से ही वे लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं इसको लेकर वे संबंधित अधिकारियों व महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह को भी अपनी समस्या से अवगत करवा चुके हैं परंतु आज तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर बिजली के बिलों का भुगतान भी करते आए हैं। इस लाइन पर बिजली का लोड अधिक होने की वजह से उनके घरों में लगे उपकरण जल जाते हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा उन्हें पूरी बिजली भी नहीं दी जा रही। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को जानबूझ कर कालोनी वासियों को तंग करने का आरोप लगाया है। कालोनी वासियों ने प्रशासन से जल्द राहत दिलवाने की मांग की है अन्यथा उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।