नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महेंद्रगढ़ की विष्णु कालोनी में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, के सहज राजयोग उप- शिक्षा केंद्र महेंद्रगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से जहां इंडिया मीडिया सेंटर हरियाणा कार्यकारिणी सदस्य परमजीत सिंह उपस्थित थे वही जिला प्रभारी रतन दीदी ने उपस्थित लोगों को पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें पवित्रता की चमकती हुई शमा बन चारों ओर के अपवित्रता के अंधकार को मिटाना है। हमें हर आत्मा के प्रति शुभभावना, शुभकामना रख मनसा सकाश देने की सेवा करनी है तथा हमें अपने मुख से सदा मधुर स्नेह के बोल, उमंग- उत्साह दिलाने वाले बोलने हैं।
उन्होंने कहा कि हम किसी की आत्मा को ठेस पहुंचा कर सुख की प्राप्ति नहीं कर सकते। इसलिए हमें सुख देना और सुख लेना है तभी बाबा प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ संकल्पों की सूचक यह स्नेह भरी सुंदर राखी मधुबन से आप सभी के पास आ रही है हर एक इतना ही स्नेह वा दिल की भावना से यह सुंदर राखी स्वीकार करें और अपनी अलौकिक बहनों की राखी बंधवाते हुए ऐसा अनुभव करें कि मधुबनी बहन घर से मीठा बाप दादा और अवस्थित स्वरूप सभी साथियों की ओर से यह राखी ऐसा मुझे आत्मा और सदा तन मन से स्वस्थ रहने का वरदान देने के लिए आए हैं। इस राखी को कलश में सजाकर रखें तथा दिल से प्यार बाप दादा का शेष समाते हुए स्नेह के सूत्र में बंधकर अतिदिव्य सुख का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अब अपने योग की लगन को ऐसा अभिन्न रूप बनाए जिस अग्नि में सर्व व्यर्थ संकल्प, सर्व कमजोरियां व सब पुराने संस्कार भस्म हो जाएं। अब इस अश्वमेघ रुद्र ज्ञान महायज्ञ में ऐसी महायुति सामूहिक रूप में डाल संस्कारों का ऐसा शुद्धीकरण करो जो यह दु:खमय पुराना संसार में नये सुख शांतिमय संसार में परिवर्तन हो जाए। ऐसा तभी संभव हो पाएगा जब हम सभी इसको लेकर संकल्प लेंगे। आज इस कार्यक्रम के दौरान दीदी शीला, मनोहर लाल, नरेंद्र, राहुल, सत्यवीर, बिशनदयाल, ब्लाक प्रधान देविंद्रा कुमारी, सिमरन, पारस, बलजीत यादव, अनिता यादव सहित आसपास के अनेक ग्रामीणों ने भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति जताई।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.