नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तहत संचालित प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के छात्र जसमीत सिंह को अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी रेपलिका प्रैस प्राइवेट लिमिटेड, सोनीपत में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। जसमीत सिंह का यह चयन विभाग के ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव से हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने प्लेसमेंट पाने वाले छात्र को शुभकामनाएं दी और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लगातार प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार बंसल ने भी छात्र और विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग के एक और विद्यार्थी को प्रसिद्ध कम्पनी में प्लेसमेंट मिलना इस बात को साबित करता है कि प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। विभाग के प्रभारी संदीप बूरा ने विभाग के सहायक आचार्य निशान सिंह का विशेष धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण व चयन प्रक्रिया का  कार्य पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के सभी शिक्षकगण विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षण, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।