महेंद्रगढ़ : सिमरन ने 92.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया कालेज में टॉप

0
378

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा मंगलवार शाम बीएससी आनर्स भौतिक तृतीय व पांचवे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें आरपीएस डिग्री कालेज बलाना की छात्रा सिमरन पुत्री सुशील कुमार 92.88 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें सेमेस्टर में प्रथम व ईशू शर्मा पुत्री 90.88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की सूची में टॉप रही। इस परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों, क्षेत्रवासियों व अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। परीक्षा परिणाम पर कालेज फाउंडर डायरेक्टर डा. ओपी यादव, संस्था चेयपर्सन डा. पवित्रा राव, कालेज डायरेक्टर महेश यादव, रजिस्ट्रार डा. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डा. देवेन्द्र कादयान व सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए अभिभावकों व विद्यार्थियों को श्रेष्ठत्तम परीक्षा परिणाम की बधाई दी तथा सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। आरपीएस कालेज डीन डा. यशपाल शर्मा ने बताया कि आरपीएस कॉलेज कोरोना महामारी में भी आनलाइन कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों के भविष्य व उनके लक्ष्य पर पूरा ध्यान रखा गया है।

जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा घोषित भौतिक आनर्स तृतीय व पंचम सेमेस्टर में कालेज विद्यार्थियों ने श्रेष्ठतम अंक प्राप्त करके कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने बताया कि कालेज विद्यार्थी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत से पंचम सेमेस्टर में सिमरन पुत्री सुशील कुमार 92.88 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अंजली पुत्री राजकुमार 91.33 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व कीर्ति पुत्री भरूत कुमार 90.66 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार तृतीय सेमेस्टर में ईशू शर्मा पुत्री बाबुलाल 90.88 प्रतिशत अंक से प्रथम,  लक्ष्मी पुत्री विरेन्द्र 90.44 प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान व पूजा पुत्री विरेन्द्र 89.77 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईसिस व नैनों टैक्नोलोजी में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

क्वान्टम मैकेनिक्स, मैथमैटिक्लस फिजिक्स, इलेक्ट्रोमैगनेटिक थ्योरी और स्टेटिसकल फिजिक्स में भी परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक रहा। आरपीएस कालेज के फाउंडर डायरेक्टर डा. ओपी यादव ने कहा कि किसी समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शिक्षा को सर्वोत्तम बनाना अनिवार्य है। उसी तर्ज में आरपीएस कालेज युवाओं के भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर समाज को नई दिशा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने परीक्षा परिणाम में सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कालेज रजिस्ट्रार डा. देवेन्द्र यादव ने परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए बताया कि कोरोना महामारी में जब पूरा विश्व परेशान हो गया ऐसे में आरपीएस संस्था की पढ़ाई आॅनलाइन अबाध गति से चलती रही तथा विद्यार्थियों ने उसका पूरा लाभ प्राप्त किया, जिसके परिणाम स्वरूप कालेज के विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम पर प्रिंसिपल डा. देवेन्द्र कादयान ने सफलता प्राप्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।