नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Mahendragarh Saral Kendra: सरल केंद्र में सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक आधार कार्ड की योजना को भी सरल केंद्र महेंद्रगढ में भी लागू कर दिया है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने के साथ-साथ गलत हुए आधार कार्ड को ठीक करने के लिए सरल केंद्र में एक कांउटर रिजर्व रखा गया है। सरल केंद्र में स्थित काउंटर नंबर दो पर आकर आमजन अपना आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवा सकता है।

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

आधार कार्ड से संबंधित कार्य के लिए मनीष जांगडा को किया गया सुपरवाईजर नियुक्त (Manish Jangda)

जानकारी देते हुए सरल केंद्र महेंद्रगढ के सुपरवाईजर कविराज यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से एक ही छत के नीचे 700 से अधिक स्कीमों को आन लाइन करने की सुविधा सरल केंद्र में दी गई। ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। इसलिए प्रदेश सरकार की ओर से आमजन के लिए प्रदेशभर में सरल केंद्र खोले गए है ताकि आमजन को एक ही छत के नीचे बहुत सी सुविधाए मिल सके व उनको चक्कर नहीं काटना पडे। उन्होंने बताया कि अब तक सरल केंद्र महेंद्रगढ में आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था। लेकिन अब सरल केंद्र में आधार कार्ड के लिए कार्य किया जाएगा।

आधार कार्ड को अपडेट व गलत को भी किया जाएगा ठीक ( Mahendragarh Saral Kendra)

वहीं आधार कार्ड से संबंधित जानकारी देते हुए आधार कार्ड सुपरवाईजर मनीष जांगडा ने बताया कि सरल केंद्र में काउंटर नंबर दो पर अब सोमवार से शुक्रवार सरकारी अवकाश को छोडकर सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आधार कार्ड से संबंधित कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर आधार कार्ड में किसी की जन्म तिथि गलत है, नाम गलत, फोटो गलत है या किसी प्रकार से आधार कार्ड से संबंधित कोई भी कार्य उचित कागजात लाकर निर्धारित समय पर करवा सकते है। उन्होंने बताया कि अगर किसी की आयु में गलती है तो दो आयु से संबंधित प्रमाण पत्र लाकर ठीक करवा सकते है।

यह भी पढ़ें :  सोनीपत: सेना में भर्ती के लिए जाम लगाने वालों पर केस दर्ज Demand For Recruitment In Army

यह भी पढ़ें : मोहाली: इंटेलिजेंस ऑफिस के बाहर हमला, जांच में जुटी टीम Attack Outside Intelligence Office

Connect With Us : Twitter Facebook