महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

0
231
Mahendragarh Sadar police station in-charge held a meeting with cattle traders and villagers
Mahendragarh Sadar police station in-charge held a meeting with cattle traders and villagers

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सर्दी के मौसम में पशु चोरी की घटनाओं को देखते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद तंवर ने थाना परिसर में पशु व्यापारियों के साथ बैठक की।

पशु चोरी वारदातों को मद्दे नजर रखते हुए दी गई जरूरी हिदायतें

सर्दी के मौसम में घरों के अंदर सोने के कारण पशु चोरी की वारदातें होने की संभावना रहती है। जिससे सावधान रहने के लिए पशु व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करने की पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में आज थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रभारी ने अपील की। सर्दी के मौसम में गांव से पशु चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं। जिसको लेकर के आज थाना सदर महेंद्रगढ़ में थाना क्षेत्र के पशु व्यापारियों की बैठक एसएचओ सदर महेंद्रगढ़ द्वारा ली गई। जिसमें पशु चोरी की होने वाली वारदातों को मद्दे नजर रखते हुए जरूरी हिदायतें दी गई व किसी भी संदिग्ध अवस्था में नजदीकी थाना/चौकी को व डायल 112 को तुरंत सूचना देने बारे अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook