नीरज कौशिक महेंद्रगढ़ :
10वीं हरियाणा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल के 11वीं कक्षा के धावक ने 5 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर ग्रुप की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव, प्राचार्य सुभाष यादव, प्रशासनिक अधिकारी डा. धर्मेश कौशिक, उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर ने खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए उचित मंच मिलता है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं व खेलों में भी उनके विद्यालय के विद्यार्थी हमेशा अव्वल भूमिका में रहते हैं। प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा महत्व है। इसलिए बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी डा. धर्मेश कौशिक ने भी छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। विद्यालय के खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि 10वीं हरियाणा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जूनियर अंडर 20 का आयोजन 17 व 18 जुलाई को करनाल के करण स्टेडियम में हुआ था। जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खातोद के एथलीटों ने भी भाग लिया जिसमें 5 हजार मीटर की दौड़ में स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र बलजीत ने सबसे कम समय में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक रवि परमार व अन्य प्रशिक्षक को दिया।