नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पुलिस भर्ती को लेकर एचएसएससी द्वारा प्रदेश में विभिन्न सेंटरों पर 7 व 8 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग परीक्षा के दोनों दिन स्पेशल रोडवेज बस सेवा देगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को पहले से ही अड्डे पर पहुंचकर बुकिंग करवानी होगी। इस विषय में अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश ने बताया कि 7 व 8 अगस्त को प्रदेशभर में विभिन्न सैंटरों पर लाखों परीक्षार्थी निर्धारित सेंटरों पर परीक्षा देंगे। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ के अधिकांश परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र महेंद्रगढ़ से हिसार आया हुआ है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विभाग ने दोनों दिन हिसार के लिए स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों में केवल बुकिंग करवाने वाले परीक्षार्थी ही यात्रा कर सकेंगे। 7 अगस्त को यात्रा करने के लिए 6 अगस्त को शाम 5 बजे से पहले तथा 8 अगस्त के लिए 7 अगस्त तक अपनी बुकिंग करवानी होगी ।