Aaj Samaj (आज समाज),Mahendragarh Railway Station,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर बिना सूचनाओं के तीन गाडियों के रद्द होने से यात्रियों को भारी समस्यां का सामना करना पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर 04351 दिल्ली से हिसार, गांडी संख्या 04368 हिसार से रेवाडी व 04367 रेवाडी-हिसार बुधवार को बिना सूचना के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों को स्टेशन से वापिस लौटकर बस स्टैंड पर जाना पड़ा।वहीं लोगों को रेलवे की वजह से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा । इसके अलावा गाड़ी नंबर 04352 वीरवार को जो हिसार से दिल्ली जाएगी वह भी रद्द रहेगी। दैनिक रेलयात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा ने रेलवे विभाग के तुगलकी आदेशों की भर्तसना करते हुए कहा कि यात्रियों को कम से कम 24 घंटे पहले अवगत करवाना चाहिए था ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें : Crook arrested after 28 years : 28 साल बाद बावरिया गिरोह गिरफ्तार