महेंद्रगढ़ पुलिस ने स्कूल के बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

0
297
Mahendragarh police made school children aware of cyber crime

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों, युवा वर्ग व आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस ने साइबर जागरूकता माह के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता संदेश दिया।

 विद्यार्थियों को साइबर ठगी के बारे जागरूक किया

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देश पर थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस ने बुधवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर ठगी के बारे जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए। साथ ही बताया कि ऑनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। पुलिस ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें

इस दौरान पुलिस ने बताया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के ऑफर्स से भी सावधान रहें, असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन सांझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिंक/वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते हैं। थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है।

जिला बाल संरक्षण ईकाई से संतोष कुमारी और मनोज यादव ने भी विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट के बारे में भी बताते हुए विस्तृत जानकारी देकर समझाया।

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930

स्कूल के छात्रों ने साइबर जागरूकता अभियान के तहत 1930 मीटर की पैदल वॉक करते हुए आमजन को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 का संदेश दिया। इस दौरान थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक निरीक्षक मूलचंद, एसआई तपेंद्र, महिला एचसी उर्मिला, स्कूल प्रिंसिपल रामस्वरूप, वाइस प्रिंसिपल सुषमा तंवर व अन्य शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : हकेवि में एक्सेल और वित्तीय साक्षरता पर व्यावहारिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर जमकर बरसे डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook