महेंद्रगढ़: अवैध पिस्टल के साथ दो को पुलिस ने किया काबू

0
528

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए नारनौल पुलिस की टीम ने सदर थाना महेंद्रगढ़ के गांव बचीनी के क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ बीती सोमवार रात एक आरोपित को काबू किया है । युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू निवासी बचीनी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि संदीप निवासी बचीनी से उसने यह देशी पिस्टल लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मोनू निवासी बचीनी अवैध देशी पिस्टल लिए हुए बचीनी गांव के ठेके के पास खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए की टीम ने बताए हुए स्थान पर रैड की तो वहां पर खड़ा एक युवक पुलिस की टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। जिसको पुलिस ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोनू निवासी बचीनी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने मौके पर अवैध हथियार को जिंदा कारतूस सहित जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह अवैध पिस्टल उसने संदीप निवासी बचीनी के पास से लिया था। जो आरोपी मोनू की निशानदेही पर मंगलवार को नारनौल सीआईए की टीम ने संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।