महेंद्रगढ़: सीसीटीवी फुटेज को देख पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर

0
400

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर थाना की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। सिटी थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी संदीप निवासी सिसोठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को सिसोठ गांव के क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माजरा खुर्द निवासी कपिल ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने निजी काम से यादव अस्पताल महेंद्रगढ़ में गया था। जहां पर उसने अपनी बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी। कुछ समय बाद जब वह अस्पताल से बाहर आया तो असपताल के बाहर बाइक नहीं मिली । जिस पर थाना शहर महेंद्रगढ़ में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था । मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करते हुए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संदीप से पूछताछ के दौरान चुराई गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

ढाई साल के बेटे के साथ विवाहिता लापता, मामला दर्ज
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता के लापता होने का ममला प्रकाश में आया है। इस विषय में विवाहिता के पति ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। हरिकिशन ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आसाम की रहने वाली है तथा उनके एक बेटा व एक बेटी है। बीती 25 जुलाई की शाम समय लगभग 6 बजे उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। उसके साथ ढाई साल का बेटा भी है। उसने आसाम में भी पता किया है लेकिन वह अभी तक अपने मायके में भी नहीं पहुंची है।