Mahendragarh Police : महेंद्रगढ़ में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला,साइबर क्राइम और नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक

0
181
महेंद्रगढ़ में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला,साइबर क्राइम और नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक
महेंद्रगढ़ में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला,साइबर क्राइम और नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh Police ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा उदय मुहिम के तहत महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा शहर के कमला भवन में पुलिस की पाठशाला का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में एएसपी प्रबिना पि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बुक्के भेंट कर एएसपी का स्वागत किया। महेंद्रगढ़ में हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस ने कमला भवन में आमजन को साइबर अपराधों और नशे के प्रति जागरूक किया। एएसपी प्रबिना पि ने कहा कि साइबर ठगी की घटना घटित हो जाती है तो इसकी सूचना तुरंत 1930 पर दें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके अपनाकर आमजन को अपने चंगुल में फंसाने के लिए कई तरह के लालच देते हैं और जब व्यक्ति लालच में आ जाता है तो वह साइबर अपराध के चंगुल में फंसने के लिए अपना पहला कदम बढ़ा देता है।

इसके पश्चात साइबर ठग उसे झांसा देकर उसके बैंक अकाउंट की डिटेल तथा ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं और उसके बाद उसके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। साइबर अपराधी आमजन को अपने चंगुल में फंसाने के लिए व्हाट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लॉटरी और गिफ्ट आइटम देने का मैसेज भेजते हैं। मुफ्त के गिफ्ट के लालच वश व्यक्ति इन ठगों की बातों में आकर उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिसके पश्चात आरोपी उनके मेहनत की सारी कमाई देखते ही देखते साफ कर जाते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लॉटरी या मुफ्त गिफ्ट आइटम के लालच में न आएं और अपने अकाउंट, एटीएम कार्ड, पिन नंबर, ओटीपी इत्यादि जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।

उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और जो नशे का सेवन कर रहा है, उसे सही राह पर लाया जा सके, इसके लिए सभी प्रयास करें। नशे का सेवन करने वालों को उसकी लत से बाहर निकालने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। युवाओं को इस दलदल में फंसने से बचाने में समाज की भागीदारी बहुत जरूरी है।

अंत में एएसपी ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि जिले के हर क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। इस कार्य में परिवार के सदस्यों की भी भूमिका काफी अहम है। वह अपने बच्चों की हर गतिविधि के ऊपर नजर रखें। अगर बच्चा गलत रास्ते पर चल रहा है तो उसे उससे बाहर निकालने के लिए कार्य करे। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 पर दें।

यह भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook