महेंद्रगढ़: सब्जी लेने आए व्यक्ति की पिकअप गाड़ी चोरी

0
487

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर की सब्जी मंडी से सब्जी लेने आए एक व्यक्ति की मंडी के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पीड़ित ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। कुलदीप पुत्र ईश्वर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गांव कुलोथ कंला जिला झुंझनु राजस्थान का निवासी है। वह सब्जी लेने के लिए बीतो दिनों महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी में आया था। इस दौरान उसने अपनी पिकअप गाड़ी को सब्जी मंडी के बाहर खड़ी कर दी। जब वह सब्जी लेकर वापस आया तो उसकी गाड़ी वहां पर नहीं थी। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाड़ी में उसके 10 हजार रुपए की नगदी व गाड़ी के कागजात थे।पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोर को पकड़ कर अपनी गाड़ी बरामद करने की मांग की है।

खाली प्लाट में खड़ी बाइक चोरी
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली के खाली प्लाट से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विक्की पुत्र रामसिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गांव बचीनी का निवासी है। उसने एक बाइक एक साल पहले एफीडेविट के आधार पर दान सिंह पुत्र भगवान गांव सुन्दरह से खरीदी थी। बीती 26 जुलाई को उसका भाई संजय पुत्र रामसिंह ड्यूटी पर जाने के लिए गांव झगडौली के खाली प्लाट में बाइक खड़ी करके बावल कंपनी में चला गया। 28 जुलाई को जब वह वापिस आया तो बाइक वहां से गायब थी।