महेंद्रगढ़ : दुलोठ अहीर विद्यालय में सीखने में नवाचार विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

0
377
Organizing the program under the leadership of in-charge spokesperson Dharam Singh
Organizing the program under the leadership of in-charge spokesperson Dharam Singh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलोठ अहीर में 31 जुलाई शनिवार को ईको कलब, प्रश्नोनोरी, ज्वायफुल गतिविधियों के प्रभारी प्रवक्ता धर्म सिंह के नेतृत्व में सीखने में नवाचार विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रामनिवास यादव ने की। इस अवसर पर प्रवक्ता धर्म सिंह ने बच्चों को इंटरनेट, यूट्यूब, फेसबुक के माध्यम से आनलाइन कक्षा लेने, टैस्ट देने, अपना परिणाम अपलोड करने, विषय वस्तु का चयन करने के विषय में विस्तार से प्रदर्शन करके दिखाया व उनको समझाया। उन्होंने बच्चों में स्किल विकसित करने, वेस्ट पदार्थ से सहायक सामग्री बनाने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने प्रत्येक शनिवार को बैगफ्री ज्वायफुल गतिविधियों का आयोजन एक सराहनीय कार्य किया है इससे बच्चे खुशी-खुशी बिना किसी बोझ व चिंता के विधालय मे आकार विभिन्न गतिविधियों, तकनीकों, खेलों के माध्यम से नवाचार का विकास करते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा मे नवाचार का होना आवश्यक है। नवाचार से सीखना आसान व दिलचस्प बनता है। उन्होंने बच्चों को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त विधालय स्टाफ उपस्थित था।