नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

स्थानीय श्री गौशाला रजि. में रूपचन्द आर्य की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गौशाला के प्रधान रहे कैप्टन सुरेन्द्र सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान का आय-व्यय का ब्यौरा सबके समक्ष रखा। बैठक में रूपचन्द आर्य ने बताया कि गौशाला के नए प्रधान के लिए ग्यारह सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी ने पहले वाली गौशाला कार्यकारिणी को ही वर्तमान के लिए रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। प्रो. वेदप्रकाश यादव-रिटर्निंग आफिसर व अभयराम एडवोकेट-एआरओ की देखरेख में कार्यकारणी गठित हुई। इस मौके पर गौशाला के नवनियुक्त प्रधान कैप्टन सुरेन्द्र सिंह ने आमसभा में आए क्षेत्र के सभी गौभक्तों का आभार जताया ।