नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की माजरा चुंगी गैस गोदाम के पास एक कालोनी में चोरी के मामले में आरोपी चोर को पुलिस न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी की पहचान राजू निवासी मोहन नगर कालोनी थानेसर कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। रिमांड के दौरान आरोपित से घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। स्मरण रहे कि सतीश कुमार नजदीक माजरा चुंगी निवासी अपने मकान पर ताला लगाकर पत्नी व बच्चों को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर छोड़ने गया था। जब कुछ समय बाद वह वापस आया तो उसने देखा की उसका मकान खुला हुआ है तथा मकान का ताला टूटा हुआ है। मकान के अंदर जाने पर 3 युवकों ने उस पर हमला कर दिया और मकान का सामान चोरी करके भागने लगे। मकान से सामान चोरी कर दो युवक भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान एक युवक जो गाड़ी लेकर भागने लगा तो गाड़ी ईंट के चट्टे में लग गई। तभी उसके शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इक्कठे हो गए और गाड़ी में भाग रहे युवक को दबोच लिया। मौके पर पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक से बरामद गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कोटपुतली राजस्थान से लुधियाना जा रहे थे। महेंद्रगढ़ में रास्ता भटक कर रेवाड़ी की तरफ निकल लिए माजरा चुंगी की कालोनी में बंद मकान देख कर इनकी नीयत खराब हो गई। इसके बाद इन्होंने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।