- सीबीएसई क्लस्टर के बैडमिंटन में आरपीएस की टीम तीसरे स्थान पर
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सीबीएसई क्लस्टर खेलों में आरपीएस की बैडमिंटन टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव तथा प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों की प्रतिभा समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करने और लगन सीखाते हैं
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए सरकार की खेल नीति का लाभ उठाना चाहिए तथा खेलों में अपने कैरियर को संवारना चाहिए। स्कूली गेम बच्चों की प्रतिभा को तराशने का सबसे उपयुक्त मंच का काम करते हैं तथा बच्चों को समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करने और लगन सीखाते हैं। खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बैडमिंटन खेलना तनाव को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह अधिक ऊर्जावान महसूस कराता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि गुड़गांव के भोंडसी स्थित आरबीएसएम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित 4 दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर खेलों में आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ की अंडर 19 आयु वर्ग की लड़कियों की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन ने स्पोर्टस डायरेक्टर अखिलेश तंवर, एचओडी राजकुमार यादव, बैडमिंटन कोच अमित कुमार, पायल सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों जितेन्द्र फौगाट, धर्मवीर, जतिन, रविन्द्र , राकेश, विक्रम, सज्जन, जगदीश, संदीप, राकेश, विजयपाल, नीरज, सुनीता, सुमन, सुमिता, कविता, संजू सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : Jind News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां