(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेन्द्रगढ़ की ओर से स्थानीय करेलिया बाजार स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह अमृत महोत्सव के दौरान तपोभूमि हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर श्रीश्री1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा गत दिवस शनिवार को कथा के तीसरे दिन भागीरथी गंगा और भक्त प्रह्लाद की कथा का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुधीर दीवान एवं डायरेक्टर याहा हरियाणा अनिल कौशिक भी वहां पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता के द्वारा की गई।

कथा के यजमान श्री गीता भवन मंदिर के प्रबंधक प्रदीप मेहता एवं सरिता मेहता सपरिवार थे जबकि मंच संचालन का कार्य प्रवक्ता सुशील शर्मा के द्वारा शानदार तरीके से किया गया और प्रसाद की व्यवस्था श्रीमती बिमला मेहता धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण मेहता की ओर से करवाई गई। गंगा मैया की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने विस्तार से बताया कि भागीरथी ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा मैया पृथ्वी पर आई, लेकिन गंगा मैया ने कहा कि यह पृथ्वी मेरा वेग सहन नहीं कर पाएगी। जब भागीरथ ऋषि ने शिव की तपस्या की तो शिव ने गंगा मैया को अपनी जटा में धारण कर लिया जो शिव गंगा कहलाई और उसकी केवल एक धारा को पृथ्वी पर भेज दिया गया। कथा प्रसंग के अतिरिक्त गुरु जी ने भक्तों को ब्रह्मचर्य आश्रम, ग्रहस्थ आश्रम, वानप्रस्थ आश्रम एवं सन्यास आश्रम के बारे में भी अवगत करवाया। इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के समस्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नगरपालिका द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान