Mahendragarh News : लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: नगराधीश

0
171
Every vote plays a very important role in building a democracy: Nagaradhis
मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान बोर्ड पर साइन करते नगराधीश मनजीत कुमार।
  •  बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व स्वैच्छिक रक्तदान कैंप आयोजित

(Mahendragarh News)  नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टिविटी की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) के मार्गदर्शन में आज जिला रेडक्रॉस समिति व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ नगराधीश मनजीत कुमार ने किया। कैंप में कुल 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

हमारा संविधान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद वोट करने का अधिकार देता है।

इस मौके पर नगराधीश मनजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए हम सभी को आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद वोट करने का अधिकार देता है। हमें सरकार चुनने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

उन्होंने मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान बोर्ड पर साइन करके लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान विनोद चौधरी, राजकीय बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य अनिल यादव, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानन्द, रेड क्रॉस से डॉ. एसपी सिंह, रोटरी क्लब से पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, प्रवीन संघी, विजय जिन्दल, हितेन्द्र शर्मा, संजय गर्ग, विनय मित्तल, हितेन्द्र मित्तल, पवन गुप्ता, पवन यादव एवं मोहित चौधरी मौजूद थे।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने विभिन्न गांवों में निकाला फ्लैग मार्च